NCVT ITI CITS NIMI Mock Test Fitter Trade Theory 1st Year
अगर आप ITI CITS Fitter Trade 1st YEAR के छात्र हैं, तो आप यहां Fitter Trade 1st Year के लिए Online NIMI MOCK Test ITI CITS Fitter 1st year दे सकते हैं। इस मॉक टेस्ट में सभी प्रश्न NIMI Question bank से लिए गए हैं। मॉक टेस्ट देकर अभ्यास करने से आप NCVT CBT परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।
ITI CITS Fitter Nimi Mock Test देने के लिए नीचे दिए गए टॉपिक में से अपना विषय चुनें। इसके बाद आप आसानी से NIMI मॉक टेस्ट दे सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि ITI Online CBT Exam में ट्रेड थ्योरी से 38 प्रश्न पूछे जाते हैं और हर सही उत्तर पर 2 अंक मिलते हैं।
इस ITI online Nimi Mock Test में पूछे गए सभी प्रश्न New NCVT Syllabus and New Pattern पर आधारित हैं, जिससे आपको परीक्षा की बेहतर तैयारी करने में मदद मिलेगी
Fitter Theory First Year Nimi Mock Test MCQ New Pattern